Sale!

Paint Brush Size – 50 mm (2 inch)

Size- 50 mm (2 inch)
Rate- 7.50
Market Rate- 9
Quality- Jyoti
Handle- Plastic
Colour- Brown

Category:

अवगत कराना है कि नगर पालिका परिषद शेरकोट जनपद बिजनौर में ब्रुष उद्योग की शुरूआत लगभग सन् 1960-62 के बीच प्रारम्भ हुआ। श्री तुफैल अहमद नगर के एक एजेन्ट थे जो अलीगढ़ के बने तालों को विभिन्न प्रदेषों में बेचने के लिए जाया करते थे उनके द्वारा कलकत्ता में अपने तालों को बेचने के दौरान ब्रुष की एक दुकान के स्वामी से सम्पर्क हुआ तो उस दुकान मालिक द्वारा उन्हें बु्रष दिखाया गया और यह बताया गया कि यह ब्रुष इग्लैण्ड से आता है जिसकी हिन्दुस्तान में बहुत मांग है तथा इसकी पूर्ति नही हो पा रही है। यदि इस बु्रष को आप बना सकते हो तो यह सेम्पल ले जाइए और इसी तरह का बु्रष तैयार कर ले आना जिसके बाद इस पर विचार किया जायेगा तथा ब्रुष के निर्माण में जो सामग्री लगती है उसका भी विवरण उस व्यापारी द्वारा श्री तुफैल अहमद को दिया गया। कलकत्ता से वापस आने पर उनके द्वारा नगर के 06 से 08 व्यक्ति जिसमें क्रमषः स्वं0 बिलाल अहमद उर्फ रब्बनमियां के पिता जी, पंडित रमेष शर्मा के दादा, षिराज अहमद के दादा एवं अन्य व्यक्ति मिलकर लाये गये सैम्पल के आधार पर ब्रुष बनाने हेतु एक समूह का गठन किया तथा उस ब्रुष के माडल पर ब्रुष का सैम्पल बनाकर कलकत्ता भेजा गया। भेजे गये ब्रुष का सैम्पल पास होने पर इस लोगों को ब्रुष बनाने का आर्डर प्राप्त हुआ और लगभग 10-12 साल तक इन लोगों द्वारा सामूहिक रूप से ब्रुष को बनाकर कलकत्ता के अतिरिक्त अन्य प्रदेषों में भी भेजना शुरू किया तथा इनका कारोबार दिन-प्रतिदिन बढ़ता चला गया तथा इन लोगों द्वारा ब्रुष बनाने का कार्य सामूहिक से व्यक्ति तौर पर किया जाने लगा। आज के परिवेष में नगर में लगभग हर घर पर ब्रुष बनाने का कार्य किया जा रहा है, जिसमें अनुमानित संख्या-1000 से ऊपर हो सकती है। जी0एस0टी0 विभाग में 330 फर्मे रजिस्टर्ड है। इस कारोबार में कुषल कारीगरों की संख्या लगभग 4 हजार है जिसमें लकड़ी की डण्डी बनाने वाले, टीन का खोल, टेपरवाल, कलर एवं अन्य कार्यो में लगे हुए है। नगर सीमा में ब्रष का व्यापक पैमाने पर काम करने वाले फर्मे मुख्यतः नेंषनल ब्रुष कम्पनी, चारमीनार, पनामा, सनराईज ब्रुष, रिंकों बु्रष, लक्की ब्रुष, रहीनों ब्रुष, जी सागर ब्रुष, सुपर जोनका, बिलटन ब्रुष कम्पनी, बिलसन बुष, डयूलेक्स ब्रुष कम्पनी, न्यू सागर बु्रष, एवन ब्रुष कम्पनी इत्यादि महत्वपूर्ण फर्मे है। चारमीनार/एवन बु्रष कम्पनी द्वारा काषीपुर में आटोमेटिक मषीन लगाई गयी है जो ब्रुष के टेपरवाल का निर्माण करती है। नगर पालिका के समीपवर्ती निम्नवत ग्राम क्रमषः तैय्यब सराय, हादकपुर, मिर्जापुर, उमरपुर, तिपरजोत, बालकिषनपुर, मुबारकपुर, घौसियेां वाला, भनौटी, रामसहायवाला, भिक्कावाला, नूरपुर छीपरी, शहजादपुर, बाजीदपुर, नाथाडोई, मंधोरा आदि ग्रामो में भी फर्मो की क्वालिटी /मजदूरी के द्वारा ब्रुष तैयार कर फर्मो को दिया जाता है। इस कारोबार में लगभग- 10-15 हजार मजदूर शामिल है।