Mentha Oil

Mentha Oil

Category:

मुरादाबाद मंडल के जनपद संभल मे मैंथा ऑयल की शुरुआत वर्ष 1965 के आसपास रिचार्ड एण्ड सन्स हिन्दुस्तान लि0 द्वारा प्रोक्टर एण्ड गेम्बल के नाम से की गयी थी जिसका प्लान्ट उत्तर प्रदेश राज्य के बिलासपुर जनपद रामपुर में स्थापित कर किसानो को मैंथा की खेती करने का कार्य सिखाया गया। प्रारम्भ में किसानों द्वारा मैंथा की खेती कर ऑयल निकालने हेतु बिलासपुर (रामपुर )जाना पड़ता था तथा ऑयल निकलने के उपरान्त् उसकी खरीददारी विक्स कम्पनी द्वारा की जाती थी। जैसे-जैसे कार्य में बढ़ोत्तरी हुई वैसे -वैसे ही सम्भल में भी मैंथा की खेती एवं ऑयल की खरीददारी प्रारम्भ हो गयी जिसको अरोरा एण्ड सन्स, एन0एस0 मिन्ट, जय शिव केमिकल्स, धर्म केमिकल्स आदि कम्पनियों द्वारा क्रय एवं विक्रय का कार्य किया जाने लगा। इन कम्पनियों द्वारा जिसका आयात एवं निर्यात विदेश स्तर पर भी किया जा रहा है। मैंथा ऑयल का उपयोग – टूथपेस्ट, तम्बाकू, काॅस मेटिक्स, बेकरी आदि व कफ सीरप जैसी दवाईयों में किया जाता है।

No product has been found!