बिजनौर के नगीना क्षेत्र मे लकड़ी के उत्पाद बनाने का कार्य सन 1870 ई० से प्रचलित है। नगीना मे लगभग 1000 कारखाने हैं और लगभग 22,000 लोग इस व्यापर से जुड़े है। यहां के लोगो ने विभिन्न अवार्ड भी प्राप्त किये है। यहाँ के कारीगरों का बना उत्पाद सम्पूर्ण भारत में सप्लाई किया जाता है। पहले यहाँ के कारीगर सागौन, शीशम व आम की लकड़ी का इस्तेमाल करते थे लेकिन अब पॉपुलर व लिपटिस इत्यादि लकड़ी का इस्तेमाल किया जाता है।