Sale!

Asli Rampuri Hamid Cap

Asli Rampuri Hamid Cap
Size Available 7, 8, 9

Category:

रामपुर टोपी बुकरम व वेलवेट की बनती है इसमें चुन्नटें डालने के लिये कारीगरो को काॅफी समय लगता है। इसको बनाने के लिये गत्ते को टोपी नुमा काटा जाता है। इसको बाद असतर की सिलाई कर दी जाती है और फिर उसको किनारी करके पट्टी लगा दी जाती है। यह सारा काम हाथ से ही किया जाता है। मखमल वाली रामपुरी टोपी नवाब हामिद अली खा की पहचान है और यह टोपी रामपुर नवाबी टोपी कहलायी जाती है। रामपुर में फर की टोपी, इराकी और काशमीरी भी तैयार होती है जो सर्दियो में पहनी जाती है। करकरी टापी जो पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 श्रीविश्वनाथ प्रताप सिंह के नाम से जानी जाती है और वी0पी0 केप के नाम से जानी जाती है वह भी रामपुर मे तैयार होती है उपरोक्त सभी टोपिया रामपुर के साथ-साथ पड़ोसी देशो मे भी काफी प्रसिद्ध है।