Our Featured Products
-
Foods
Honey
-
Clothes
Zari Jorja suit
-
Clothes
Patchwork suit
-
Uncategorized
Patchwork Cotton suit
संदेश
श्री आञ्जनेय कुमार सिंह, आई.ए.एस
आयुक्त, मुरादाबाद मण्डल
प्रदेश में पूँजी निवेश, उत्पादन और रोजगार की अपार सम्भावनाओं को समाहित किये औद्योगीकरण प्रदेश की अर्थ व्यवस्था मे अति विशिष्ट योगदान देते है। इस क्षेत्र की महती भूमिका को देखते हुए प्रदेश सरकार इस क्षेत्र के विकास और सुदृढ बनाने के लिए कृत संकल्प है और स्पष्ट नीतियों और कार्यक्रमों में सुव्यवस्थित संचालन से ऐसे वातावरण का सृजन कर रही है जिसमें पूँजी निवेश में उत्तरोत्तर बृद्दि हो और रोजगार के प्रचुर अवसर उपलब्ध हो सकें।
प्रदेश के परम्परागत हस्तशिल्प द्वारा नई तकनीक और डिजाइनों को अपनाकर प्रदेश एवं देश की अर्थ व्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है। पूरे प्रदेश के निर्यात में मुरादाबाद मण्डल, महत्वपूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करते हुए वैश्विक पटल पर महत्वपूर्ण पहचान स्थापित कर रहा है। मण्डल के अन्तर्गत जिले मुरादाबाद- धातुशिल्प रामपुर जरी वर्क, तथा मैंथा आयल, अमरोहा काष्ठ एवं गारमेंटस, बिजनौर काष्ठ कला फर्नीचर एवं सम्भल सींग हड्डी एवं मैंथा के उत्पाद के लिए प्रसिद्द है। इसके अतिरिक्त जिला बिजनौर की तहसील धामपुर के कस्बे शेरकोट में ब्रुश एवं हेयर विग के निर्माण का कार्य तथा जिला रामपुर मे टोपी एवं चाकू का कार्य बृहत स्तर पर होता हैं। जिला रामपुर में मैन्था पर आधारित इकाईयां, धान पर आधारित इकाईयां एवं हस्तकला उद्योग मुख्य है। जनपद अमरोहा में मुख्यतः टैक्सटाइल, फूड प्रोसेसिंग, हस्तशिल्प एवं कैमिकल के क्षेत्र की इकाईयां स्थापित हैं।
मुझे प्रसन्नता हो रही है कि मुरादांबाद मण्डल से सम्बन्धित उत्कृष्ट प्रदर्शन करनें वाले हस्तशिल्पयों, लघु उद्यमियों तथा निर्यातकों के लिए उनकें उत्पादों के विपणन हेतु वेवसाइट www.ganga.kosiproducts.in लॉन्च की जा रही है, जिसमें उद्यमी, हस्तशिल्पी एवं निर्यातक अपने उत्पाद का फोटो ग्राफ, मूल्य तथा बिशेषता के सम्बन्ध मे संक्षिप्त विवरण अपलोड का सकेंगे। यह गतिशील वेवसाइट है जिसमें उत्पादों के समयानुसार डिजाइन, मूल्य आदि परिवर्तित होनें पर वेवसाइट में परिवर्तन किये जा सकते है। यह सतत प्रकिया है। वर्तमान में भी उद्यमी, हस्तशिल्पी एवं निर्यातक अपने उत्पाद उक्त वेवसाइट पर अपलोड कर सकते है। इस अवसर पर हस्तशिल्पयों, लघु उद्यमियों तथा निर्यातकों को हार्दिक शुभकामनायें प्रेषित कर रहा हूँ।